ARARIA अररिया ﺍﺭﺭﯼﺍ

~~~A showery district of north-eastern Bihar (India)~~~ www.ArariaToday.com

अररिया फुटबॉल का एक युग समाप्त हुआ, नहीं रहे समधी जी (Senior-Football-Player-Samdhi-Da)

Posted by Sulabh on December 31, 2014

उन्नीस सौ साठ सत्तर के दशक में अररिया में ए-टीम के हीरा बाबू, नोनी सेनगुप्ता, भोला बाबू, नेपी सेनगुप्ता, राम चंद्र (गोलकीपर), कबीर उद्दीन, अब्दुल हफीज उर्फ पहाड़ी जी, प्रदूभन सिंह (हेड मास्टर), मीर एनुल हक़ उर्फ समधी जी, सुरेश ठाकुर, माणिक दा, मोहम्मद साहेब इत्यादि खिलाड़ियों ने अपने सुनहरे दौर मे मैच जिताऊ खिलाड़ी बने। रायगंज बंगाल के टूर्नामेंट्स मे अररिया फुटबाल का सिक्का कुछ इस तरह जमा कि दिग्गज कलकत्ता टीम भौंचक्की रह गयी। नोनी दा की अगुआई मे समधी जी, पहाड़ी जी, कबीर दा एवं टीम के अन्य खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम को हराकर समूचे बिहार बंगाल मे अररिया स्पोर्ट्स क्लब को प्रतिष्ठित कर दिया।
आज समधी जी (एक महान फुटबालर) हमारे बीच नहीं रहे। दिनांक 27-दिसंबर को उनके निज निवास, अररिया कोर्ट मे निधन हो गया.
Photo:

One Response to “अररिया फुटबॉल का एक युग समाप्त हुआ, नहीं रहे समधी जी (Senior-Football-Player-Samdhi-Da)”

  1. gopal kumar mandal said

    RIP

Leave a reply to gopal kumar mandal Cancel reply